How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

Mini Computer (मिनी कंप्‍यूटर) start at USD 74

Posted By: Dharmendra Goyal - 12:46 am

4.0 वर्जन वाले इस कंप्यूटर में मिनीस्क्यूल ड्राइव और जानदार प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें 1 गीगाहर्टज  का कार्टेक्स ए8 चिप और 512 एमबी रैम के साथ ही 4 जीबी की इंटरनल हार्ड डिस्क भी मौजूद है। इसके चलते इस कंप्यूटर की स्टोरेज क्षमता भी बेहतर हो जाती है।

इस कंप्यूटर में किसी भी स्क्रीन का अटैच हो जाना इसकी सबसे बड़ी खासियत है। छोटे साइज के इस कंप्यूटर में बड़े कंप्यूटर जैसी लगभग सभी तरह की खासियत मौजूद है।

मिनी कंप्‍यूटर के प्रमुख -
  • 4.0 एंड्रॉएड ओएस
  • 512 एमबी रैम
  • मिनी स्‍क्‍यूल ड्राइव
  • 1 गीगाहर्ट का कार्टेक्‍स प्रोसेसर
  • ए8 चिप
  • माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
  • 32 जीबी एक्‍पेंडेबले मैमोरी
  • 2.0 यूएसबी पोर्ट
  • ए10 चिप
मिनी कंप्यूटर में वाईफाई, 2.0 यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट के अलावा 32 जीबी तक मैमोरी बढ़ाने की क्षमता है।

मिनी कंप्‍यूटर में लगी हुई ऑलविनर ए10 चिप की वजह से माइक्रोएसडी कार्ड को उबंतू और लीनिक्‍स में भी इसे प्रयोग कर सकते हैं।

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.