How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

Mini Computer (मिनी कंप्‍यूटर) start at USD 74

Posted By: Dharmendra Goyal - 12:46 am

4.0 वर्जन वाले इस कंप्यूटर में मिनीस्क्यूल ड्राइव और जानदार प्रोसेसर दिया गया है। वहीं इसमें 1 गीगाहर्टज  का कार्टेक्स ए8 चिप और 512 एमबी रैम के साथ ही 4 जीबी की इंटरनल हार्ड डिस्क भी मौजूद है। इसके चलते इस कंप्यूटर की स्टोरेज क्षमता भी बेहतर हो जाती है।

इस कंप्यूटर में किसी भी स्क्रीन का अटैच हो जाना इसकी सबसे बड़ी खासियत है। छोटे साइज के इस कंप्यूटर में बड़े कंप्यूटर जैसी लगभग सभी तरह की खासियत मौजूद है।

मिनी कंप्‍यूटर के प्रमुख -
  • 4.0 एंड्रॉएड ओएस
  • 512 एमबी रैम
  • मिनी स्‍क्‍यूल ड्राइव
  • 1 गीगाहर्ट का कार्टेक्‍स प्रोसेसर
  • ए8 चिप
  • माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
  • 32 जीबी एक्‍पेंडेबले मैमोरी
  • 2.0 यूएसबी पोर्ट
  • ए10 चिप
मिनी कंप्यूटर में वाईफाई, 2.0 यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट के अलावा 32 जीबी तक मैमोरी बढ़ाने की क्षमता है।

मिनी कंप्‍यूटर में लगी हुई ऑलविनर ए10 चिप की वजह से माइक्रोएसडी कार्ड को उबंतू और लीनिक्‍स में भी इसे प्रयोग कर सकते हैं।

Google Wallet : गूगल वॉलेट

Posted By: Dharmendra Goyal - 5:30 pm


गूगल के वाइस प्रेसीडेंड ओसामा बेदीर ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर बताया है कि हमने इस एप्लीकेशन की बहुत बड़े स्तर पर जांच की है और हम इसका पहला वर्जन रिलीज़ कर रहे हैं। 

गूगल वालेट का पहला वर्जन फिलहाल सिर्फ 4जी फोन पर उपलब्ध है। यदि आपके फ़ोन में 4 जी सुविधा है तो आप भी इसका फायदा उठा सकते है ।

उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि गूगल वॉलेट को इस्तेमाल करने के बाद आपको अपने पुराने स्टाइल वाले वॉलेट से छुटकारा मिल जाए। इस एप्लीकेशन के ज़रिए यूज़र्स सिटी मास्टर कार्ड, क्रेटिड कार्ड और गूगल प्रीपेड कार्ड के जरिए बिलों का भुगतान कर सकेंगे।

इसके इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को साल के अंत में गूगल कार्ड पर कुछ बोनस भी मिलेगा। इस एप्लीकेशन के आगे के वर्जन में पेमेंट सिस्टम में वीसा, अमेरिकन एक्प्रेस भी शामिल होगा।

कंप्यूटर स्क्रीन से AVI Standard Video बना सकते है?

Posted By: Dharmendra Goyal - 1:27 pm

 get your own camstudio now in free!

अपने कंप्यूटर स्क्रीन पे होने वाली प्रोसेस को यदि आप किसी विडियो फाइल में कन्वर्ट करना चाहते है तो CamStudio इसके लिए एक बेहतर सॉफ्टवेयर है । यह सॉफ्टवेयर एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जो की 100% मुफ्त में उपलब्ध है ।

CsmStuio की सहायता से आसानी से AVI Standard Video बना सकते है जिनको आसानी से SWFs फाइल में  परिवर्तित करके इन्टरनेट पे उपलोड कर सकते है ।


ध्वनि रूपांतरण :

यदि आप किसी विडियो में आवाज देना चाहते है लेकिन अपनी स्वयम की आवाज उपयोग में नहीं लेना चाहते है तो CamStudio इसमें भी आपकी सहायता करेगा क्योंकि यह सॉफ्टवेयर Text को स्पीच में रूपांतरित कर सकता है ।

आप इसका उपयोग व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों रूप में FREE में कर सकते है क्योंकि यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है ।

How to use Gmail for upload and send .exe file

Posted By: Dharmendra Goyal - 6:21 pm


हम आपको पांच ऐसे आसन तरीके बता रहे है जिनकी सहायता से आप आसानी से .exe फाईल अपने जीमेल और अन्य किसी भी मेल अकाउंट से अपने किसी भी दोस्त को भेज सकते है :

1. Create a Zip File (जीप फाइल बना सकते है।)

2. Create a RAR File (रार फाइल बना कर भेज सकते है।)

3. Insert within MS Word and save as word (.exe) file (माईक्रोसोफ्ट वर्ड में .exe फाइल को इन्सर्ट करके)
Goto File > New document
- Click Insert > Object
- In Object window, click browse & select EXE file
- Click File > Save As
नोट :  
माईक्रोसोफ्ट वर्ड में .exe फाइल को इन्सर्ट करके सेव करने पर जो .exe के लिंक बनता है उस फाइल को  आसानी से अपलोड कर सकते है लेकिन जिसको भी आप यह फाइल भेज रहे है उनके पास  माईक्रोसोफ्ट वर्ड  होना चाहिए।

4. rename .exe file (.exe फाइल को रीनेम करके )
यह सबसे आसन उपाय है इसमें आप .exe फाइल के एक्सटेंसन लिंक को चेंज करके आसानी से शेयर कर सकते है 
For Example : anyfile.exe change to anyfile.myfile or anyfile.doc or anyfile.xls etc.

Note : 
After download above file on PC, receiver must be changed the link before run that file in .exe as it was in real.

5. Share .exe file online and send a link (किसी भी फ्री फाइल सेरिंग साईट पे अपलोड  करके)

एलईडी के फायदे बहुत हैं

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:09 pm


एलईडी यानी लाइट एमिटिंग डॉयोड आधुनिक टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन नमूना है। यह एक सेमी कंडक्टर है जिससे जब करेंट गुजरता है तो यह रोशनी पैदा करता है। यह रोशनी बहुत चमकदार नहीं होती है और यह सिंगल वेव लेंथ पर होती है।

एलईडी के फायदे बहुत हैं और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ऊर्जा की बहुत कम खपत करता है। ज्यादातर एलईडी बैटरी की शक्ति से भी चल जाते हैं। यह बेहद प्रभावी है और गर्मी के बगैर रेडिएशन पैदा करता है। इसकी लाइफ लंबी है, इतनी लंबी कि यह सालों नहीं दशकों तक चल सकता है।

इसका इस्तेमाल इंडिकेटर लाइटों के अलावा एलसीडी पैनलों में या फ्लैट कंप्यूटर मॉनिटरों में होता है। घरों में इस्तोमाल होने वाले रिमोट कंट्रोल में भी इसका इस्तेमाल होता है।

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.