How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

What is Modem?

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:20 pm


कंप्यूटर की दुनिया में मोडेम की खासी चर्चा होती रहती है। यह पहले बड़ा और कंप्यूटर से बाहर होता था लेकिन अब यह छोटा और इनबिल्ट हो गया है।

मोडेम का पूरा अर्थ होता है मॉड्युलेटर-डिमॉड्युलेटर। यह एक ऐसा उपकरण है जो कंप्यूटर को टेलीफोन या केबल से डेटा भेजने में मदद करता है। कंप्यूटर इंफोर्मेशन को डिजिटल फॉर्म में इसके जरिये स्टोर किया जाता है जबकि टेलीफोन से मिले डेटा को एनालॉग तरंगों के रूप में भेजा जाता है। मोडेम दोनों फॉर्म के बीच काम करता है।

आजकल हर सेवा के अलग-अलग मोडेम होते हैं जैसे
  • फैक्स मोडेम,
  • केबल मोडेम,
  • पीसीआई मोडेम,
  • वायरलेस मोडेम वगैरह-वगैरह।

इन सभी का काम एक ही है। मोडेम का वर्गीकरण उसके डेटा भेजने की क्षमता के अनुसार ही होता है।

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.