How to Learn Computer in Hindi

How to Learn Computer in Hindi
आप कंप्यूटर सीखना तो चाहते है लेकिन हिंदी में नेट पे बहुत कम लेख उपलब्ध होने के कारण सीख नहीं पा रहे है तो.....

दुनिया का पहला डबल टच स्क्रीन लैपटॉप

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:51 pm
जापानी कंपनी तोशिबा ने दुनिया का पहला डबल टच स्क्रीन लैपटॉप पेश किया है। विंडोज 7 प्लेटफार्म पर चलने वाले इस लैपटॉप में कोई की-पैड नहीं है। सब कुछ टचस्क्रीन से ही ऑपरेट करना होगा। वाई-फाई, ब्लू टूथ और 3जी वर्जन के साथ इस लैपटॉप मे वचरुअल की-बोर्ड है। आप अपने मोबाइल फोन नेटवर्क के जरिए भी इस पर इंटरनेट सर्फिग कर सकते हैं।

कीमत है 1400 डॉलर भारतीय मुद्रा में करीब 64,645 रु.।

माउस का काम करेंगी उंगलियां

Posted By: Dharmendra Goyal - 11:44 pm
कंप्यूटर के कर्सर मूवमेंट के लिए आपको माउस की जरूरत नहीं पड़ेगी। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने इसके लिए ऐसे माउस का इंतजाम किया है,जो दिखाई नहीं देता। असल में कंप्यूटर मॉनिटर के बगल में इन्फ्रारेड ट्रैकिंग कैमरा लगा रखा है। 

यह लेजर किरणों की मदद से हाथ और उंगलियों की हरकत पर नजर रखता है। कैमरा इसे समझकर कर्जर के रूप में स्क्रीन पर डिस्प्ले करता है। यह कैमरा टेबल की सतह पर नजर रखता है। इस पर घूमती उंगलियों के इशारे को समझकर ही यह कर्सर को स्क्रीन पर घुमाता है। यह कैमरा क्लिक और डबल क्लिक को भी अच्छी तरह से पढ़ सकता है

Copyright © 2015 हिंदी कंप्यूटिंग टिप्स and designed by Templateism.